श्री कपिलमुनि - डूंडा काश्मीरा मंदिर एवं मूर्ति प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ कल से । Shri Kapilmuni - Dunda Kashmira Temple and three-day program of idol consecration begins from tomorrow.

 पुरोला तहसील के ग्राम पंचायत पोरा में नवनिर्मित कपिलमुनि - डूंडा काश्मीरा महाराज मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ कल से वेद मंत्रों के साथ शुरू हो रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समिति के अध्यक्ष कुलदीप बिजल्वाण ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर डूंडा काश्मीरा महाराज की मूर्ति की प्रतिष्ठा भी होनी हैं।


उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में राजा रघुनाथ, ओडारु-जखंडी, कलीग नाग, सोमेश्वर महाराज, शिकारू नाग व भीमा काली आदि देवी देवता शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा में विद्वान ब्राह्मण तीन दिन तक विभिन्न वेद मंत्रों व हवन आदि से देवी देवताओं की स्तुति करेंगे ।


उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु समस्त ग्रामवासि समर्पित होकर कार्य कर रहे है।


उन्होंने समस्त श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक इस महायज्ञ में प्रतिभाग का अनुरोध किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ