उत्तरकाशी जनपद का डीपीसी बजट होल्ड पर । बीडीसी में उठ रहे हैं खस्ताहाल सिंचाई नहरों का मसला । अधिकारियों ने कर दिए है हाथ खड़े । प्रभारी मंत्री नहीं ले पा रहे हैं बजट अनुमोदन का फैसला। मजबूर सदस्यों ने की मुख्यमंत्री से कर रहे है हस्तक्षेप की मांग ।DPC budget of Uttarkashi district on hold. The issue of dilapidated irrigation canals is arising in BDC. The officials have given up. The minister in charge is not able to take the decision to approve the budget. The helpless members are demanding intervention from the Chief Minister.

गजेंद्र सिंह चौहान, पुरोला 

उपरोक्त संदर्भित  विषय को लेकर जनपद उत्तरकाशी के जिला नियोजन समिति उत्तरकाशी के सदस्यों ने डीएम उत्तरकाशी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक पत्र प्रेषित किया है। पत्र में जिला योजना वर्ष 2024-25 में भारी विलम्ब होने के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है  । संदर्भित मामले में नमो न्यूज मामले के हर पहलू से रूबरू होने के बावजूद सत्य लिखने से दूरी बनाए रखेगा। मुख्यमंत्री की पत्र करने वाले सदस्यों में से एक सदस्य को नमो न्यूज का आलेख इतना अप्रिय लगा कि उन्होंने एक करोड़ का मानहानि नोटिस थमा दिया । उपरोक्त संदर्भ में पुनः सत्य लिखने पर सरकार व शासन में उच्च पदस्थ लोगों को बहुत बुरा लग सकता है व अबकी बार का मानहानि नोटिस अरब रुपए का भी हो सकता है। उपरोक्त बातों को मद्देनजर रखते हुए सिर्फ यहां मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र को हूबहू प्रकाशित किया जा रहा है जो निम्नवत हैं।




उपरौक्त विषय के क्रम में निवेदन करना है कि हमारे जनपद उत्तरकाशी में जिला योजना वर्ष 2024-25 की जिला योजना की परिव्यय बैठक 24 जुलाई 2024 को सम्पन्न हुई थी 04 माह बीत जाने पर भी जिला योजना की प्रगति शून्य है। जबकि अन्य 12 जनपदों में जिला योजना में धन आवंटन व कार्य प्रगति पर है।



हमारा जनपद सीमांत जनपद व आपदा प्रभावित जनपद है। जिलाधिकारी व प्रभारी मंत्री जी से जिला नियोजन समिति के सदस्यों द्वारा अनेक बार आग्रह किया गया लेकिन स्थिति जस की तस बनी है।


अतः महोदय से निवेदन है कि उपरोक्त विषय में 20 नवम्बर 2024 तक यदि कार्य योजना अनुमोदन नही हुआ तो सभी सदस्य 21 नवम्बर 2024 से आन्दोलन एवं अनशन हेतू बाध्य होगें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ