25 वे राज्यस्थापना दिवस के परिप्रेक्ष्य में टोंस वन प्रभाग ने चलाया स्वच्छता अभियान। स्वच्छता अभियान के तहत कार्यालय परिसरों व वन क्षेत्र में साफ सफाई कर प्लास्टिक कचरे का किया गया निस्तारण। In view of the 25th State Foundation Day, Tons Forest Division launched a cleanliness campaign. Under the cleanliness campaign, plastic waste was disposed of by cleaning office premises and forest areas.

 25 वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर टोंस वन प्रभाग द्वारा रेंज कार्यालयों वन क्षेत्र पुरोता क०सं०-5 के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया।  स्वच्छता अभियान के तहत पुरोला रेंज कार्यालय, रेंज परिसर, प्रभागीय कार्यालय परिसरो में झाडी कटान व प्लास्टिक की खाली बोतलो व अन्य सामग्रियों को हटाकर साफ सफाई की गई ।


उप प्रभागीय वनाधिकारी सिंगतूर एवं आराकोट के आवासो के आस-पास व वन चेतना केन्द्र परिसर व उससे लगे आरक्षित वन क्षेत्र  में स्वच्छता अभियान चलाकर झाडी कटान प्लास्टिक व प्लास्टिक की खाली बोतलो व अन्य सामग्रियों को हटाकर साफ-सफाई की गई ।


अभियान के तहत कार्यालय परिसरों के आस-पास जन-जागरूकता के रूप में साफ-सफाई रखने हेतु स्थानीय लोगो, परिसर में निवास करने वाले वन परिवारो व आस-पास के दुकानदारो को कूडाकरकट इधर-उधर ना फेंककर एक स्थान में (गड्‌डा बनाकर) एकत्र कर कूड़ा निस्तारण वहां में डालने हेतु समझाया गया।



उक्त कार्यक्रम में उप प्रभागीय वनाधिकारी सिंगतूर, निधि सेमवाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी आराकोट  कार्तिकेय, वन क्षेत्राधिकारी पुरोला  बुद्धि प्रकाश, उप वन क्षेत्राधिकारी  दीर्घपाल बर्तवाल,  बलदेव राणा वन दरोगा पुरोला अनुभाग,  संदीप मेघवाल रेंज कार्यालय प्रभारी,  दिलीप भट्ट,  आंचल, श नीलम,  प्रेम सिंह पंवार,  शिवशंकर भट्ट,  प्रीतम सिंह व प्रभागीय कार्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकरी  ओमदास,  सी०पी सेमवाल,  जे०पी० चौहान,  मनोज रावत,  नवीन बिजल्वाण,  विनोद भारती एवं रेंज कार्यालय पुरोला व प्रभागीय कार्यालय के समस्त कर्मचारी सम्मिलित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ