राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड योजनान्तर्गत यमुना नदी में कमल नदी संगम से बर्नीगाड तक महाशीर प्रजाति के बीस हजार मत्स्य बीज का संचय । Under the National Fisheries Development Board scheme, collection of twenty thousand fish seeds of Mahaseer species from Kamal river confluence in Yamuna river to Bernigad.

राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड (NFDB) योजनान्तर्गत 23 अक्टूबर को यमुना नदी में कमल नदी संगम से  बर्नीगाड में 20,000 (बीरू हजार) मत्स्य बीज, महाशीर प्रजाति के संचय किया गया । इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में नदियों की जैव विविधता को बचाने के लिए युद्धस्तर पर जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया गया।


कार्यक्रम में सरकारी अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे । कार्यक्रम में उपस्थित बुद्धिजीवियों ने युवाओं से मत्स्य पालन को रोजगार के रूप में अपनाने का आह्वान किया । कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न भागों से आए मत्स्य पालक भी मौजूद रहे जिन्होंने मत्स्य पालन से हो रही आमदनी व खर्चों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ