बडियार क्षेत्र के आठ गांव के लोगों को प्रमाणपत्र बनाने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे तहसील पुरोला के चक्कर । प्रभारी मंत्र ने दिए जिलाधिकारी को बहुद्देशीय शिविर लगाने के निर्देश । People of eight villages of Badiyar area will not have to visit Tehsil Purola to get certificates. In-charge Mantra gave instructions to the District Magistrate to organize a multi-purpose camp.

कैलाश रावत देहरादून ,उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री एवं उतरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से सर बडियार विकास समिति के अध्यक्ष जयवीर सिंह रावत और सर बडियार विकास समिति के संयोजक /मिडिया प्रभारी कैलाश रावत ने शनिवार को देहरादून में मुलाकात की ।


समिति के अनुरोध पर प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को सर बडियार क्षेत्र  के आठ गांव के डिंगाडी़ गांव में बहुदेशीय शिविर लगाने के निर्देश दिए तथा स्वयं भी शिविर में रहने के निर्देश दिए हैं ।

सर बडियार विकास समिति के अध्यक्ष जयवीर सिंह रावत ने बताया कि  जिलाधिकारी उत्तरकाशी के आने से सर बडियार क्षेत्र के आठ गांव के लोगों की समस्यायों का समाधान वहीं पर हो जायेगा । उन्होंने कहा कि शिविर लगाने से क्षेत्र के लोगों को तहसील परिसर और ब्लॉक में  वृद्धा पेंशन एवं विभिन्न प्रमाण पत्रों को बनाने की समस्याओं से निजात मिल जाएगी  । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ