देहरादून , जनपद उत्तरकाशी के पुरोला में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला को पदों के सृजन के साथ उपजिला चिकित्सालय की स्वीकृति एवं संचालन के सम्बन्ध में भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र राणा ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को मांगपत्र सौंपा
।
पत्र में मुख्यमंत्री घोषणा एवं सैद्धांतिक स्वीकृति होनें के क्रम में क्षेत्रीय जनमानस की सुविधा आशा और आकाक्षाओं के मद्देनजर उपजिला - चिकित्सालय के मानकों के अनुरूप पदों की स्वीकृति एवं सी० एच० सी० पुरोला को उप जिला चिकित्सालय की सुविधाओं के साथ संचालन की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई है। सतेन्द्र राणा के पत्र का संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य सचिव को इस संबंध में तत्काल आवश्यक पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।


0 टिप्पणियाँ