गरीब परिवारों के होनहार छात्रों को जेबीपी फाउंडेशन ने दस - दस हजार रुपए की छात्रवृत्ति के चैक किए वितरित । JBP Foundation distributed scholarship checks of Rs 10,000 each to promising students from poor families.

 सीबी बिजल्वाण, पुरोला,

पुरोला , शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज मोल्टाड़ी में जे बी पी फाउंडेशन के द्वारा जेबीपी फाउंडेशन छात्र प्रोत्साहन समारोह कार्यक्रम रखा गया ।


जिसके तहत फाउंडेशन गरीब परिवार के होनहार छात्रों को जिनका हाई स्कूल परीक्षाफल‌ 85% से ऊपर अंक हों ऐसे छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रति छात्र 10000₹ प्रदान करता है। जिसके लिए आज फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम रखा गया ।

इस कार्यक्रम में जेबीपी फाउंडेशन से जुड़े हुए शिक्षक   पृथ्वी सिंह रावत   प्राथमिक विद्यालय उदकोटी व  प्रधानाचार्य लक्ष्मी प्रसाद बंधानी के द्वारा दो छात्राओ (कु वंशिका, कु शिवानी) को चेक वितरित किया गया। जेबीपी फाउंडेशन में इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे। शिक्षक अमर बत्रा ने विद्यालय परिवार की ओर से जेबीपी फाउंडेशन का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ