गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
प्रशिक्षित पीआरडी जवानों के शिष्टमंडल ने पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल से भेंटकर गतिमान आंदोलन के प्रति खेद व्यक्त किया । पीआरडी संघ के अध्यक्ष रोशन लाल के नेतृत्व में संघ के शिष्टमंडल ने पूर्व की भांति जवानों को 6 महीने की ड्यूटी दिए जाने का मांग पत्र सौंपा ।
पुरोला विधायक मोरी प्रखंड में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद आज क्षेत्र भ्रमण को पुरोला पहुंचे । पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन में पीआरडी संघ के अध्यक्ष रोशन लाल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने विधायक से भेंटकर ज्ञापन सौंपा
।
ज्ञापन में प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को पूर्व की भांति 6 महीने की डयूटी देने का अनुरोध किया गया । प्रतिनिधि मंडल में शामिल ब्लॉक कमांडर जयदेव चौहान ने तहसील प्रांगण पुरोला में धरने पर बैठे लोगो से किनारा करते हुए कहा कि उनके जवानों का इस आंदोलन से कोई नाता नहीं है ।
विधायक दुर्गेश्वर लाल ने शिष्टमंडल को आश्वासन देते हुए कहा की वे हमेशा उनके हितों के साथ हैं ब जवानों को पूर्व की भांति ड्यूटी दिए जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करेंगे ।

0 टिप्पणियाँ