मोटर मैकेनिकों को वर्कशॉप पर सर्विस हेतु आने वाले वाहन स्वामियों/ चालकों के नाम,पता, मो0 नं0 व वाहन सं0/ प्रकार का विवरण रजिस्टर में अनिवार्य रुप से अंकित करने के निर्देश। Instructions to motor mechanics to compulsorily enter the name, address, serial number and vehicle number/type details of the vehicle owners/drivers coming to the workshop for service in the register.

पुरोला में चौकी बाजार पुरोला पर आज 04.10.2024 को पुलिस द्वारा मोटर मैकेनिकों के साथ एक गोष्टी आयोजित की गयी। गोष्टी में सभी को अपराध नियंत्रण/ प्रभावी यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत निम्न हिदायतें दी गयी।



1- मैकेनिक की दुकान पर काम करने वाले बाहरी व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन करवाये।


2- मैकेनिक/ गैराज/ वर्कशॉप के आस-पास सड़क पर कोई भी वाहन खड़ा ना करें, न ही वाहनों का सर्विस सम्बन्धी कार्य सड़क पर करें, जिससे यातायात अवरूद्ध हो।


3-  वर्कशॉप में दुपहिया वाहनों पर मॉडिफाइड/ रेट्रो साइलेंसर न लगायें।


4-  वर्कशॉप पर सर्विस हेतु आने वाले वाहन स्वामियों/ चालकों के नाम,पता, मो0 नं0 व वाहन सं0/ प्रकार का विवरण रजिस्टर में अनिवार्य रुप से अंकित करें।


5-  गेैराज/ वर्कशॉप पर सुरक्षा उपकरण रखने व सुरक्षा उपायों का पूर्णतः पालन करने की हिदायत दी गयी।


6- सुरक्षा के दृष्टिगत वर्कशॉप /गैराज के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ