श्री कालिया नाग महाराज प्रबंधन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला । समिति के क़ायदे - क़ानूनों में संकलित कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को अविलंब किया जाएगा पूर्ण । Unanimous decision in the meeting of Shri Kalia Nag Maharaj Management Committee. By compiling the rules and regulations of the committee, the registration process will be completed without any delay.

 श्री कालिया नाग महाराज प्रबंधन समिति 16 गाँव ( बडियार - रामा सिराईं ) की आज एक आम बैठक थाती माता चौक ग्राम नागझाला में आहूत की गई। 


बैठक में 16 गाँवों ( बड़ियार - रामासिराईं ) से पधारे लोगों ने सर्वसहमति से समिति को रजिस्टर करवाने हेतु प्रस्ताव पारित किया साथ ही समिति की कार्यवाहन हेतु अपने सुझाव से समिति को अवगत करवाया। 


श्री कालिया नाग महाराज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  विजय सिंह रावत  द्वारा बताया गया कि सभी जनमानस के विचारों को सुन कर समिति के क़ायदे - क़ानूनों में संकलित कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को अविलंब पूर्ण किया जाएगा। 

साथ ही बताया गया कि बहुत जल्द श्री कालिया नाग महाराज के वार्षिक कैलेंडर को अंतिम रूप दे कर सभी जनमानस के बीच साझा किया जाएगा। 


अध्यक्ष जी ने सभी उपस्थित बुजुर्गगणों एवं युवा साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

साथ ही ग्राम नागझाला के ग्रामवासियों का धन्यवाद किया जिन्होंने अल्प अवधि सूचना पर इस विशाल बैठक की मेज़बानी की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ