गजेन्द्र सिंह चौहान,
बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है । बिल के प्रावधानों के तहत पूरे भारत की लोकसभा व विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराये जाएंगे । बिल के प्रव्ध8के अनुसार लोकसभा व विधानसभा चुनाव के 100 दिन के भीतर स्थानीय निकायों पंचायतों व नगर निकायों के चुनावों को एक साथ कराया जाएगा ।
बिल के मुताबिक सभी निर्वाचनों के लिए एक ही मतदाता सूची तैयार की जाएगी । जिससे एक व्यक्ति एक ही स्थान पर मतदान कर सकेगा । अभी तक के प्रावधानों की खामियों का फायदा उठाकर कुछ राजनीतिक माफिया शहरी क्षेत्र के निर्वाचन में 50 प्रतिशत से अधिक फर्जी मतदाताओं का नाम लिखाकर चुनाव जीतते आये हैं । नए प्रावधानों के तहत अब पंचायतों व नगर निकाय के चुनाव एक साथ कराये जाएंगे , जिससे फर्जी मतदान के दम पर शहरी निकाय के चुनाव जीतने की मंसूबे रखने वालों की उम्मीदों पर पानी फिरना तय है । गौरतलब है कि विगत के नगर निकाय चुनावों में कुछ गांवों की 35 प्रतिशत तक कि आबादी को फर्जी तरीके से नगर निकाय चुनाव में नाम लिखवाया गया व बाद में इन्हीं फर्जी मतदाताओं ने ग्राम पंचायतों में भी मतदान किया । कांग्रेस पार्टी नये बिल के प्रावधानों से बौखलाहट में है व आनन फानन में बिल के विरोध में खड़ी हो गई है ।
हमेशा की तरह कांग्रेस पार्टी द्वारा हर सुधार के विरोध की परंपरा का पालन करते हुए इस बिल का विरोध किया गया है । वही भारतीय जनता पार्टी ने बिल का स्वागत किया है ।

0 टिप्पणियाँ