राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय उद्दकोटी के प्रधानाध्यापक पृथ्वी सिंह रावत सहित 20 शिक्षकों को शिक्षा केक्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने पर शिक्षक दिवस के अवसर पर मिला सम्मान । 20 teachers including Principal of Government Adarsh ​​Higher Primary School, Uddkoti, Prithvi Singh Rawat, received honor on the occasion of Teacher's Day for their special work in the field of education.

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट, उत्तरकाशी द्वारा शिक्षक दिवस पर विशिष्ट कार्य करने वाले 20 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है ।


सम्मान पाने वाले शिक्षकों में राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक  पृथ्वी सिंह रावत भी है ।



विदित हो कि पृथ्वी सिंह रावत ने खुद के खर्च से विद्यालय में विभिन्न नवाचार के कार्यक्रम चलाये है । अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए उनके द्वारा समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं ।

पृथ्वी रावत को सम्मानित किये जाने पर सेवानिवृत्त शिक्षक जयबीर सिंह रावत नागराज, शिक्षक त्रेपन सिंह रावत, भारत नोटियाल, पूरन सरियाल आदि शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ