उप जिला अस्पताल पुरोला में पहला सफल सिजेरियन ऑपरेशन पर व्यापार मंडल व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डॉक्टरों व कर्मचारियों को किया सम्माननित । विधायक दुर्गेश्वर लाल , जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण व भाजपा जिलाध्यक्ष ने अस्पताल स्टॉफ को बधाई प्रेषित कर अस्पताल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रति संकल्प व्यक्त किया । The trade board and local public representatives honored the doctors and employees on the first successful cesarean operation in Sub District Hospital Purola. MLA Durgeshwar Lal, District Panchayat President Deepak Bijalwan and BJP District President congratulated the hospital staff and expressed their resolve to provide better facilities in the hospita

उप जिला अस्पताल पुरोला में पहली बार सफल सिजेरियन ऑपरेशन पर व्यापार मंडल व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने खुशी व्यक्त की है । जनप्रतिनिधियों ने पुरोला अस्पताल को एक नया मुकाम देने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज असवाल , महिला चिकित्सक डॉ किरन, डॉ अम्बिका,  सर्जन डॉक्टर अर्पित राय, स्टॉफ नर्स गीता, प्रेमा, वार्ड बॉय भगत असवाल सहित कार्यरत युवा डॉक्टरों , पैरामेडिकल स्टॉफ व अस्पताल कर्मियों को सम्माननित किया । ।




इस अवसर पर अस्पताल परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में अस्पताल स्टॉफ, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता राजपाल पंवार, नवीन गैरोला, व्यापार मंडल महामंत्री अंकित पंवार, कोषाध्यक्ष दीपक नोडियाल, उपाध्यक्ष अमित चौहान सहित आमजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।


उप जिला अस्पताल में पहली बार सफल सिजेरियन ऑपरेशन पर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने प्रन्नता व्यक्त कर इस दिन को ऐतिहासिक बताया । उन्होंने अस्पताल में कार्यरत सभी डॉक्टर व स्टाफ को शुभकामनाएं प्रेषित की ।

 जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण व भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने भी खुशी व्यक्त कर आज के दिन को सम्पूर्ण यमुनाघाटी की जनता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया ।



पुरोला उप जिला चिकित्सालय में पहला सफल सिजेरियन ऑपरेशन, जच्चा-बच्चा स्वस्थ* 


जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा जानकारी दी गई कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं में सृदृढकरण हेतु लगातार हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में उनके द्वारा अवगत कराया गया कि विगत दिवस को यमुना घाटी के उप जिला चिकित्सालय पुरोला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी यमुना घाटी डॉ आर सी आर्य एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज असवाल के कुशल नेतृत्व में पहला सिजेरियन ऑपरेशन सफल रहा एवं ऑपरेशन के उपरांत जच्चा और बच्चा चिकित्सालय में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। डॉ0 रावत ने बताया विकासखण्ड मोरी के देवरा गांव की गर्भवती लक्ष्मी पत्नी अशोक उम्र 19 वर्ष को पुरोला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया


। चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिला के परीक्षणोंपरान्त् पाया गया कि महिला हाईरिस्क गर्भवती महिला है एवं थोड़ी सी भी देर होने पर जच्चा एवं बच्चे की जान को खतरा हो सकता है इसलिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 किरण की अगुवाई में चिकित्सक दल का गठन कर, गर्भवती महिला का तत्काल सिजेरियन ऑपरेशन करवाया गया जो पूर्ण रूप से सफल रहा। उप जिला चिकित्सालय पुरोला के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सक दल की प्रशंसा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कहा गया कि चिकित्सक दल के संयुक्त प्रयास एवं इच्छा शक्ति से चिकित्सालय में पहला सिजेरियन ऑपरेशन हुआ जिसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं। वहीं सफल सिजेरियन ऑपरेशन सम्पन्न करने वाले चिकित्सक दल को पुरोला विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल एवं अन्य संगठनों द्वारा भी शुभकामनाएं दी गई।

चिकित्सक दल में सर्जन डॉ0 अर्पित, एनेस्थीसिया डॉ0 अंबिका, नर्स गीता परमार, भगत सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे। उत्तराखंड सरकार एवं पुरोला विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल के अथक प्रयासों से वर्तमान में  उपजिला चिकित्सालय पुरोला में रेडियोलॉजिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जन, फिजिशियन एवं एनेस्थीसिया आदि सभी प्रमुख चिकित्सक तैनात है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ