आचार्य लोकेश बडोनी, सम्पादक उत्तराखंड अबतक,
धोरा- लाखामंडल में त्रीदिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ महोत्सव का सोमवार को खुदाई में मिले प्राचीन शिवलिंगों की प्रतिष्ठा के साथ समापन । कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डाक्टर शैलेंद्र, राष्ट्रीय महामंत्री महिला मोर्चा दीप्ति रावत भारद्वाज व मुकुल भारद्वाज द्वारा पूर्णाहुति व विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक डाक्टर शैलेंद्र ने कहा की महादेव भोलेनाथ से हमें प्रत्येक स्थिति- परिस्थिति में प्रसन्न रहना सीखना चाहिए। भगवान शिव बड़े भोले हैं और जो भोला है, वही दुनिया का नाथ बनने की पात्रता भी रखता है।
हमको भी शिवजी की तरह भीतर से अपने आपको इतना शक्ति संपन्न, उच्च विचार युक्त, धीर, गंभीर, सहनशील, धैर्यवान, मान-अपमान मुक्त बनाना चाहिये, जिससे कि संसार की कोई भी स्थितियाँ हमको विचलित नहीं कर पाएँ।
महादेव भोलेनाथ अपने हृदय में केवल राम नाम को रखते हैं, बाकी सब बाहर ही छोड़ देते हैं। हमको भी अपने हृदय में राम नाम रखकर बाकी सब बाहर छोड़ देना चाहिए। क्योंकि जिनके हृदय में प्रभु श्रीराम हैं, बस उन्हीं के जीवन में विश्राम है।
धैर्यवान बनें, मजबूत बनें, ताकि हर स्थिति का मुस्कुराकर सामना कर सके। ध्यान रहे जो भोलेनाथ अर्थात् कपट रहित सरल एवं सहज है, वही दुनिया का नाथ अर्थात् सबके हृदय में बस जाने वाला भी बन जाता है।
कार्यक्रम में रविन्द्र चौहान सह विभाग कार्यवाह, जिला प्रचारक नवीन, सहित समस्त लाखामंडल धौरा पुड़िया क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
आयोजक शिवशक्ति मन्दिर समिति के अध्यक्ष शुशील गौड़ व गीताराम गौड़ ने प्रतिष्ठा में आये अतिथियों को सम्मानित कर यज्ञ में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के आचार्य लोकेश बडोनी मधुर, जयन्ती सेमवाल, आचार्य सुभाष बहुगुणा, ज्योतिषाचार्य संन्तोष खण्डूरी। योगाचार्य पंण्डित शिवम शर्मा, पुजारी ओमप्रकाश बहुगुणा, आदि के द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ।

0 टिप्पणियाँ