देर रात्रि में हुई अतिवृष्टि से पुरोला तहसील के विभिन्न गाँवों में भूस्खलन घटनाएं हुई है । बेस्टी गांव में भी अतिवृष्टि से त्रेपन सिंह चौहान के मकान का पुस्ता धंस गया है । त्रेपन चौहान ने बताया कि इस बाबत उन्होंने राजस्व विभाग को सूचित कर दिया है । उन्होंने बताया कि पुस्ता ढहने से उनके नव निर्मित भवन को खतरा हो गया है ।
0 टिप्पणियाँ