स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोबाइल टॉवर पर चढ़ना प्रकाश कुमार डबराल को पड़ा भारी । भाजपा हाईकमान के निर्देश पर जिला महामंत्री के पद से किया अवमुक्त । Prakash Kumar Dabral found it difficult to climb the mobile tower on the occasion of Independence Day. Relieved from the post of District General Secretary on the instructions of BJP High Command.

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला/उत्तरकाशी

   स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर 19 सूत्रीय मांगों को लेकर भाजपा जिला महामंत्री एससी मोर्चा प्रकाश कुमार डबराल पुरोला में बीएसएनएल टॉवर पर चढ़ गये थे । तड़के 4 बजे टॉवर पर चढ़े प्रकाश को प्रशासन नर समझा बुझाकर कर किसी तरह सायं 4 बजे नीचे उतारा । टॉवर पर चढ़ने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पार्टी हाईकमान के निर्देश पर उन्हें दायित्व से मुक्त कर दिया है ।




प्रकाश कुमार डबराल ने पदमुक्त करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पद से अधिक उनके लिए जनता है । वे पार्टी के निर्णय का स्वागत  करते हैं व जनता के हिट में कार्य करते रहेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ