नशा एक सामाजिक बुराई । आइये मिलकर इस बुराई को खत्म करने की शपथ ले । Addiction is a social evil. Let us together take an oath to end this evil.

उत्तरकाशी, 12 अगस्त 2024



जिले में तमाम विद्यालयों में आज छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में वर्ष 2024 को ‘विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र‘ के रूप में मनाया जा रहा है। जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देशानुसार नशा मुक्ति अभियान को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमूं की श्रृंखला से जोड़ते हुए आज जिले भर के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाने के साथ ही नशा एन्मूलन के प्रति जनजागरूकता बढने के लिए निबंध, वाद-विवाद, पेंटिंग आदि प्रतियोगताओं और रैलियों का भी आयोजन किया गया। 

जिला मुख्यालय स्थित राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल भी  उपस्थिति रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ