विधानसभा में प्रस्तुत अनुपूरक बजट में आपदा प्रबंधन के लिए 950 करोड़ की व्यवस्था करना सरकार की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को दर्शाता है। Making a provision of Rs 950 crore for disaster management in the supplementary budget presented in the Assembly shows the sensitivity and seriousness of the government.

 प्रेस विज्ञप्ति


अनुपूरक बजट मे आपदा प्रबंधन को प्राथमिकता देने पर भट्ट ने जताया सीएम का आभार


देहरादून 22 अगस्त । भाजपा ने सदन में पेश अनुपूरक बजट का स्वागत करते हुए आपदा प्रबंधन को प्राथमिकता देने के लिए सीएम धामी का आभार व्यक्त किया है। 



प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने आज प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विषम भौगोलिक प्रस्थितियों वाले हमारे राज्य में आपदा प्रबंधन अहम है। इस वर्ष आयी प्राकृतिक आपदा के बाद, राहत बचाव कार्य को लेकर एसडीआरएफ ने विशेष रूप से शानदार भूमिका निभाई है । लिहाजा अनुपूरक बजट में एसडीआरएफ के लिए 718.4 करोड़ और एसडीएमएफ के लिए 229.6 करोड़ की व्यवस्था करना, राज्यवासियों की सुरक्षा के लिए बहुत आवश्यक था। केदार घाटी समेत प्रदेश के कई स्थानों में आपदा के दंश का बखूबी का सामना हमने किया है । लिहाजा इसी क्रम में इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर बजट में की गई व्यवस्था, हमारी सरकार की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को दर्शाता है।


इसी तरह समग्र शिक्षा को लेकर 600 करोड़ की धनराशि की व्यवस्था करना, राज्य के शैक्षिक वातावरण की बेहतरी में यह बजट कारगर साबित होगा। साथ ही अटल आयुष्मान, वाइब्रेंट विलेज, मातृत्व लाभ योजनाओं आदि जनकल्याण योजनाओं के सुचारू संचालन एवं शहरी विकास, पेयजल समेत सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर आदि विकास कार्यों को भी आगे बढ़ाने वाला होगा । 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ