50 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार। An accused arrested with 50 pav of illegal English liquor.



अवैध नशे व मादक द्रव्यों के विरुद्ध  पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *प्रभारी निरीक्षक धरासू* के नेतृत्व में *धरासू पुलिस कल दिनांक 12.08.2024 की रात्रि को चैकिंग के दौरान बडेथी से जगवीर सिंह पंवार नामक व्यक्ति को 50 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया ।


बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना धरासू पर *धारा 60 आबकारी अधिनियम*  मे अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* जगवीर सिंह पंवार पुत्र  भरत सिंह, निवासी ग्राम मोघ तहसील चिन्यालीसौड थाना धरासू जनपद उत्तरकाशी उम्र 37 वर्ष।


*बरामद माल –*  50 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब(सोलमेट ब्लू व्हिस्की)।


*पुलिस टीम-*

1-कानि0 विनोद गैरोला थाना धरासू 

2-कानि0 अनिल तोमर थाना धरासू



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ