नैटवाड, शांकरी,जखोल मोटर मार्ग की खराब स्थिति को लेकर रंवाई जन एकता मंच के संयोजक चन्द्रमणि रावत की मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से भेंट । Ranwai Jan Ekta Manch convenor Chandramani Rawat met Chief Minister Pushkar Dhami regarding the poor condition of Natwad, Shankari, Jakhol motor road.

 


आज रंवाई जन एकता मंच के संयोजक चन्द्रमणी रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन दिया। सीएम रावत ने कहा है कि नैटवाड, शांकरी,जखोल मोटर मार्ग कई वर्षों से क्षतिग्रस्त अवस्था में है ।


मार्ग की बहुत ही अत्यंत खराब स्थिति है जिस कारण वहां पर निवासरत एवं वहां आने वाले पर्यटकों को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि उक्त मोटर मार्ग का जनहित में डामरीकरण करने का अनुरोध किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ