गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
एक तरफ हरेला महापर्व पर जनपद में एक साथ लगभग 2 लाख पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई वही सेवा भारती प्रचार प्रसार से इतर हर वर्ष की भांति विभिन्न स्थानों पर पौधों का रोपण करती रही ।
विदित हो कि सेवा भारती हर वर्ष स्वयंसेवको द्वारा संरक्षित भूमि पर पौध रोपण करती आई है, जिससे हर वर्ष लगाए गए पौधे अच्छी देखभाल की बजह से निरंतर वृद्धि करते हैं । शनिवार को स्वयमसेवीयो ने नगर पालिका पुरोला के अंतर्गत पाजू नामे तोक में पौध रोपण किया ।
इस अवसर पर सेवा भारती के जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद सेमवाल ने स्वयमसेवीयो को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ पौधे हमारे पर्यावरण को स्वच्छ बनाकर हमे जीवन देते हैं । हमे पेड़ पौधे सिर्फ सेल्फी व फोटो खिंचवाने के लिए नही लगाने चाहिए अपितु इनकी अच्छी तरह से देखभाल करनी चाहिए ताकि ये भविष्य की पीढ़ी को स्वच्छ व सुंदर पर्यावरण देकर उनको सुरक्षित करे ।
पौध रोपण करने वाले स्वयमसेवीयो में जिला मंत्री आलोक, उपाध्यक्ष जयबीर कैंतुरा, मातृ मंडल अध्यक्ष मीना सेमवाल, उपाध्यक्ष रेखा रावत, अम्बिका हरान, प्रभा रतूड़ी, अंजना, व मधु आदि शामिल रहे ।
0 टिप्पणियाँ