आचार्य लोकेश बडोनी को मिली जनपदीय पत्रकार यूनियन के जिला समन्वयक की जिम्मेदारी, जयप्रकाश पहाड़ी बने सर्वसम्मति से जिला उपाध्यक्ष । वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन पोखरियाल को मिली संरक्षक की जिम्मेदारी । Acharya Lokesh Badoni got the responsibility of District Coordinator of District Journalist Union, Jaiprakash Pahari unanimously became the District Vice President. Senior journalist Jagmohan Pokhriyal got the role of patron of the union.

 


पुरोला उतरकाशी।आज पत्रकार यूनियन एक बैठक आहूत की गई है। जिसमें सर्वसम्मति से पिछली कार्यकारणी को भंग करते हुए जनपदीय पत्रकार यूनियन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें सर्वसम्मति से जनपदीय पत्रकार यूनियन के संरक्षक जगमोहन पोखरियाल व जयवीर सिंह रावत को संयोजक और आचार्य लोकेश बडोनी मधुर को समन्वयक बनाया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से पुरोला सम्भाग से गजेन्द्र चौहान को अध्यक्ष व अरविंद ज्याडा को सचिव बनाया गया है, और बड़कोट संभाग से कैलाश रावत को अध्यक्ष व दीपक रावत को सचिव बनाया गया है। तथा जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश पहाड़ी को बनाया गया है।


संयोजक जयवीर सिंह रावत ने कहा संगठन में शक्ति होती है। संगठन से ही बड़ी सी बड़ी समस्या का सामाधान हो जाता है। रावत ने कहा अगली बैठक बड़कोट में आयोजित की जाएगी जिसमें सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन व सपथ ग्रहण समारोह होगा। समन्वयक आचार्य लोकेश बडोनी मधुर ने सभी को शुभकामनाएं दी है और उन्होंने कहा है कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है। जिससे समाज का सम्पूर्ण व्यक्तित्व दिखाई देता है।


आचार्य मधुर ने बताया कि समाज और राष्ट्र का सजग प्रहरी होता है। सच का सामना करना ही सच्ची पत्रकारिता की पहचान होती है। बैठक में सभी बड़कोट पुरोला के पत्रकार यूनियन के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ