गजेन्द्र सिंह चौहान,मोरी/ पुरोला
अतिवृष्टि से सांकरी- जखोल मोटर मार्ग नाले में तब्दील हो गया है , जिसकारण 14 गांवों का संपर्क बाधित हो गया है । बीडीसी सदस्य संजय रावत के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से जिलाधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन प्रेषित किया ।
ज्ञापन में गुंया घाटी के पास नाले में तब्दील सड़क के लिए सिरगा रोड पर पीएमजीएसवाई द्वारा बनाये गए डंपिंग जोन को जिम्मेदार ठहराया गया है । ग्रामीणों ने बताया कि गुंया घाटी के पास उक्त डंपिंग जोन की वजह से जान- माल का ख़तरा बना रहता है । उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई ने बिना किसी अनुमति के गुंया घाटी के ऊपर उक्त डंपिंग जोन बनाया है जिस कारण वहां पर सदैव के लिए डेंजर ज़ोन बन गया है । उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी उक्त स्थान पर आधे दर्जन के करीब वाहन छतिग्रस्त हुए हैं ।
ग्रामीणों ने बिना अनुमति के उक्त स्थान पर मलबा डंपिंग करने वाले ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जांच कर मार्ग को सुचारू करने की मांग की है । उन्होंने बताया कि आगे सेब का सीजन सुरु हो रहा है व यदि मार्ग मलबे की बजह से बाधित हुआ तो करोड़ो रुपये का सेब मंडियों तक नही पहुंच पायेगा, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा ।
ज्ञापन देने वालो में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गंगा सिंह रावत, ग्राम प्रधान विनोद कुमार, जयराज, सिताब व धाम सिंहआदि शामिल रहे ।
0 टिप्पणियाँ