दुःखद डैरिका के निकट दोपहर बाद चली तेज आंधी से पेड़ गिरने से बाल- बाल बचे वाहन सवार । Vehicle riders narrowly escape from falling of trees due to strong storm near Darika in the afternoon

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

डैरिका के निकट दोपहर बाद चली तेज आंधी से पुरोला त्यूणी स्टेट हाइवे पर एक चीड़ का पेड़ सड़क पर चल रहे वाहन पर गिर गया । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन चालक का खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू कर दिया गया था । जबकि पिछली सीट पर सवार व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है ।  घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ