शिक्षक कृष्णानंद थपलियाल की सफलता की कहानी ।Success story of teacher Krishnanand Thapliyal.

शिक्षक सीबी बिजल्वाण की कलम से 


एक शिक्षक की सफलता की कहानी--शिक्षक कृष्णानंद थपलियाल  मूलरुप से‌ टिहरी‌ सेआते है‌ । थपलियाल ने जुलाई 2002 मे विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गणित विषय  सहायक अध्यापक के रूप में पदभार ग्रहण किया है। थपलियाल गणित विषय के शिक्षक है छात्रों के साथ निरंतर मेहनत कर आपका परीक्षा परिणाम गतबर्षो मेअधिकतम शत-प्रतिशत और न्यूनतम 95% तक   रहा है।  आपका परीक्षा परिणाम आपके मेहनत की परिचायक गणित जैसे विषय में इतना अच्छा


परिणाम होना अपने आप में  आश्चर्य चकित कर देने वाली बात है। आपने अपने 22 वर्षों में कई छात्रों को पढ़ाकर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचने का सफल प्रयास किया है। आपके पढ़ाये हुए छात्रा इंजीनियरिंग, बैंकिंग, रेलवे, प्रशासनिक सेवा आदि में  चयनित होते  रहे है। जहां हर अभिभावक अपने बच्चों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने के लिए दूसरे शिक्षकों एवं अच्छे विद्यालयों किओर अग्रसर रहते हैं। वहीं आपका आत्मविश्वास इस बात का द्योतक है कि आपने अपने बच्चों को अपने ही कॉलेज में तथा स्वयं पर विश्वास कर अपने आप पढाया है ।आपके बालक प्रांजल ने हाई स्कूल में 96% तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में 94.4% मार्क्स प्राप्त कर राज्य में 11 वां स्थान हासिल किया यह आपकी मेहनत लगन और अनुशासन प्रियता की परिचायक है ।विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पुरोला कई वर्षों से अपना नाम राज्य की मेरिट सूची में दर्ज करता आया है ।यह उपलब्धि  वहां के‌ प्रधानाचार्य एवं स्टाफ के लिए बड़े गर्व की बात है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ