जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की चेतावनी , जन आंदोलन को बाध्य न करे सरकार । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्यालीसौड़ के रेडियोलॉजिस्ट को अन्यंत्र अटैच किये जाने से अल्ट्रासाउंड न होने को बताया बड़ा दुर्भाग्य । District Panchayat President Deepak Bijlwan's warning, government should not force people's movement. The radiologist of the Community Health Center, Chinyalisaur, said that it was a big misfortune that ultrasound was not available due to other instruments being attached.

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्यालीसौड़ में अल्ट्रासाउंड होने के बावजूद डॉक्टर के अभाव में अन्यत्र चेकअप को जाने को लेकर शक्त नाराजगी जाहिर की है ।




उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर इलाज को आये लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आश्वस्त किया है ।

उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अल्ट्रासाउंड व्यवस्था  रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण बाधित हैं  जिस कारण विकासखंड चिन्यालीसौड़ के गमरी ,दिचली, नगर पालिका चिन्यालीसौड़, भंडारस्यू, बिष्ट पट्टी , दशगी पट्टी की मातृ शक्ति के साथ सभी जरूरत मंद  जिन्हें अल्ट्रासाउंड संबंधित जांच करवानी होती है वो  इस सेवा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं ।


उन्हें अल्ट्रासाउंड जैसी  महत्वपूर्ण जांच; अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध होने के बाद भी बाहर जा कर करवानी पड़ रही है । उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड मशीन होने के बावजूद स्थिति बहुत बड़े दुर्भाग्य से कम नहीं है।


उन्होंने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य हो ही नही सकता कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात रेडियोलॉजिस्ट  किसी अन्य मैदानी जनपद में अटैच्ड हैं और हमारे क्षेत्र की जनता सुविधाओं से वंचित हैं।


 क्षेत्र के जन मानस की जटिल समस्या को देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से निवेदन किया है कि  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में जल्द से जल्द रेडियोलॉजिस्ट एवं अन्य सभी आवश्यक सुविधाओ एवं संसाधनों को एक बड़े जनांदोलन से पहले शीघ्र उपलब्ध करवाने की कृपा करें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ