बीएल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला की एबीवीपी इकाई द्वारा छात्रसंघ अध्यक्ष की अगुवाई में “फिट पुरोला मूवमेंट” के तहत मैराथन का आयोजन । Marathon organized under “Fit Purola Movement” by ABVP unit of BL Juwantha Government Post Graduate College, Purola under the leadership of Student Union President.

 बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एबीवीपी इकाई द्वारा गुरुवार को अध्यक्ष अजय कुमार की अगवाई में “फिट पुरोला मूवमेंट” के तहत मैराथन का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरोला की छवि धूमिल हुई। जिसको देखते दिमाग में मैराथन की बात आई। उन्होंने लोगों से पुरोला की छवि को सुधारने के लिए लगातार ऐसे आयोजन करवाने की अपील की है। उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों धन्यवाद ज्ञापित किया है। 



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष ने सभी युवाओं से नशे को ना कह कर खेलों को अपनी दिनचर्या ने शामिल करने की अपील की है। साथ अपने आसपास के नशे में लिप्त लोगों के बार में पुलिस को सूचना देने की अपील की है। उन्होंने ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में आसपास के लोगों को जागरूक करने की अपील की है। जिससे लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचाया जा सके। व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान ने एबीवीपी द्वारा आयोजित मैराथन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही नशे की कुरूतियां से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने पुलिस से नशे के दलदल में फंसे युवाओं की काउंसलिंग कर दलदल से बाहर निकालने की मांग की है। कार्यक्रम का संचालन केशव चौहान ने किया। इस अवसर पर  गोविंद राणाज, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान,थाना अध्यक्ष मोहन , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कपिल नेगी, विभाग संगठन मंत्री राकेश नेगी , महाविद्यालय प्राचार्य, समाजसेवी जय गणेश चौहान ,

भानु प्रताप चौहान इत्यादि उपस्थित रहे हैं विभाग से डॉ डीडी भट्ट, अर्चना पैन्यूली, अंकुर त्यागी, राजीव नौटियाल, राकेश नेगी विभाग संयोजक,  चंद्रकांता पवार, राहुल चौहान, रितिक कंडारी, रितिक, गौरव भंडारी, अजय कुमार, शिवानी नौटियाल, खुशी चौहान, सूरज रावत, धीरेंद्र रावत, गोल्डी चौहान, पीयूष, शिवम नौडियाल, रोहन, रोजिता, शिवम रावत, ईशू रावत, अखलेश, राहुल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


ये रहे अव्वल


बालिका वर्ग : संध्या पौडवाल प्रथम, राखी रावत द्वितीय, ज्योति रतूड़ी तृतीय।

बालक वर्ग : प्रवीन रावत प्रथम, शिवम रावत द्वितीय, अखिलेश रावत तृतीय।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ