थानाध्यक्ष व सब इंस्पेक्टर सहित 10 पुलिसकर्मियों पर आईपीसी की धारा 302, 147, 201,342,427 व 504 सहित विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज । FIR registered against 10 policemen including Police Station Head and Sub Inspector under various sections including sections 302, 147, 201,342,427 and 504 of IPC.

 आगरा, वकील सुनील शर्मा की छपेमारी के दौरान मौत के मामले में SHO व एक सब इंस्पेक्टर सहित 10 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज की गई है । शुक्रवार को पुलिस छपेमारी के दौरान 48 वर्षीय सुनील की मंगलम अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी । पुलिस के अनुसार शर्मा बगल वाले अपार्टमेंट की बालकोनी से भागने की कोशिश कर रहे थे वे पैर फिसलने से गिरकर उनकी मौत हो गई ।



इस घटना के बाद वकीलों ने भारी विरोध किया व पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की । सुनील की पत्नी का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने सुनील को खींचकर बगल के फ्लैट में ले गये व बालकोनी से धक्का दे दिया ।  उनकी शिकायत पर 10 पुलिसकर्मियों पर धारा 302, 147, 201,342,427 व 504 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है ।



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ