आगरा, वकील सुनील शर्मा की छपेमारी के दौरान मौत के मामले में SHO व एक सब इंस्पेक्टर सहित 10 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज की गई है । शुक्रवार को पुलिस छपेमारी के दौरान 48 वर्षीय सुनील की मंगलम अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी । पुलिस के अनुसार शर्मा बगल वाले अपार्टमेंट की बालकोनी से भागने की कोशिश कर रहे थे वे पैर फिसलने से गिरकर उनकी मौत हो गई ।
इस घटना के बाद वकीलों ने भारी विरोध किया व पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की । सुनील की पत्नी का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने सुनील को खींचकर बगल के फ्लैट में ले गये व बालकोनी से धक्का दे दिया । उनकी शिकायत पर 10 पुलिसकर्मियों पर धारा 302, 147, 201,342,427 व 504 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है ।
0 टिप्पणियाँ