गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा देशभर में गांव चलो अभियान चला रही है । इसी क्रम में पुरोला मंडल के अंतर्गत पार्टी के बरिष्ठ नेताओं को अलग अलग बूथ पर है जाकर जनसंपर्क की जिम्मेदारी दी गई है ।
इसी क्रम में मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार के साथ सामंजस्य बनाते हुए रविवार को भाजपा के बरिष्ठ नेता व व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र असवाल, बरिष्ठ नेता नवीन गैरोला, पूर्व ठेकेदार यूनियन अध्यक्ष मदन नेगी व पूर्व किसान मोर्चा उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद नोडियाल विभिन्न बूथों पर घर घर जाकर जनसम्पर्क किया । उन्होंने जनसम्पर्क के दौरान लोगो को केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर इसका लाभ उठाने को कहा ।
जन सम्पर्क के दौरान उनके साथ बूथों के बूथ अध्यक्ष, मनोज नेगी, राजेन्द्र, चमन, आनंद, गोविंद सिंह दिवाकर उनियाल, महाबीर सिंह, नीरज प्रसाद व श्याम सिंह आदि मौजूद रहे ।



0 टिप्पणियाँ