पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन मे वांछित/ईनामी/ फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा मा0 न्यायालय उत्तरकाशी के वाद संख्या 515/21 वांछित अभियुक्त दिनेश प्रसाद तथा वाद संख्या 932/22 मे वांछित अभियुक्त जसपाल सिंह राणा को कल 14 फरवरी 2024 को देहरादून व हरिद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिन्हें आज न्यायालय के समक्ष पेश किय जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त -
1- दिनेश प्रसाद बिजल्वाण पुत्र प्रेमलाल बिजल्वाण निवासी ग्राम बमणगांव थाना देवप्रयाग हाल पता लॉअर नथनपुर देहरादून उम्र 35 वर्ष ।
2- जसपाल सिंह राणा पुत्र हुकम सिंह राणा निवासी ग्राम सरोठ पट्टी नगुण टिहरी गढ़वाल हाल निवासी भगीरथ पुरम बंजारावाला देहरादून उम्र -40 वर्ष ।
पुलिस टीम
1- अ0उ0नि0 युद्धवीर सिंह
2- हे0कानि0 देवेन्द्र सिंह

0 टिप्पणियाँ