आराकोट-चिवां-गालचा मोटर मार्ग की बदहाल स्तिथि को लेकर एक शिष्टमंडल ने तहसीलदार पुरोला के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया । भाजपा नेता मनमोहन चौहान ने बताया कि मोटर मार्ग बहुत ज्यादा बदहाल है व कुछ महीनों बाद फिर से वर्षात आने वाली है व सेब काश्तकारों के माथे पर अभी से चिंता झलक रही है ।
उन्होंने कहा कि आएकोट-चिवां-गालचा मोटर मार्ग की स्थिति बहुत ही खराब है व क्षेत्र की मुख्य मोटर मार्ग की स्थिती इतनी ज्यादा खराब व कभी भी कोई अप्रिय घटता घट सकती है ।
उन्होंने मुख्यमंत्री से क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए अधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध किया है ।



0 टिप्पणियाँ