व्यापार मंडल हुडोली की नई कार्यकारिणी का गठन । त्रेपन सिंह नेगी निर्विरोध अध्यक्ष व नरेश कुमार बने महामंत्री । दिनेस माहिल को उपाध्यक्ष व अमीन चौहान को मिली कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी । Formation of new executive of trade board Hudoli. Trepan Singh Negi became the president unopposed and Naresh Kumar became the general secretary. Dines Mahil got the responsibility of Vice President and Amin Chauhan got the responsibility of Treasurer.
पुरोला, बुधवार को व्यापार मंडल हुडोली की जिला उपाध्यक्ष जगमोहन नोडियाल, जिला उपाध्यक्ष सुनील भंडारी, जिला कोषाध्यक्ष अरविंद खंडूरी व जिला प्रचार मंत्री भोपाल गुसाईं की अध्यक्षता में आम बैठक आहूत की गई ।
बैठक में व्यापार मंडल हुडोली की नई कार्यकारिणी गठन पर चर्चा की गई । बैठक में सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचन को लेकर आम सहमति बनी । बैठक में पुरानी कार्यकारणी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे ।
बैठक में सर्वसम्मति से संरक्षक पद पर सीताराम गोयल, अध्यक्ष त्रेपन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष दिनेश माहिल, कोषाध्यक्ष अमीन चौहान व महामंत्री पद पर नरेश कुमार को निर्विरोध निर्वाचित किया गया ।
नई कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को जिला कार्यकारिणी ने माला पहनाकर बधाई दी व उसके बाद सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई ।


0 टिप्पणियाँ