कैलाश रावत, बडियार/ पुरोला, उत्तरकाशी
सर बडियार सरुताल पर्यटन विकास के लिए संयोजक मंडल का गठन जल्दी मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड बागवानी परिषद के राज्य मंत्री राजकुमार भाजपा जिला अध्यक्ष उत्तरकाशी सत्येंद्र राणा के नेतृत्व में जल्दी संयोजक मंडल की टीम मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री से ।
उत्तरकाशी के सर बडियार क्षेत्र में पड़ता है सरूताल बुग्याल पर्यटन घोषित करने की मांग को लेकर जल्दी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलेगा सयोंजक मंडल
सरुताल बुग्याल अपने आप में एक रमणीक बुग्याल है, देश-विदेश के सैलानी यहां पर आते हैं । उत्तरकाशी जिले के सर बडियार क्षेत्र के सर गांव में 16 गांव का एक पौराणिक कालिया नाग महाराज जी का प्राचीन मंदिर है । मंदिर के बगल में खूबसूरत शुद्ध पानी जो सात धाराओं से निकलकर आता है। जो पानी सरूताल बुग्याल से होकर सर गांव में आता है । सरुताल बुग्याल का मेन रूट सर गांव से होकर गुजरता है ।



0 टिप्पणियाँ