गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
पुरोला क्षेत्र के ईष्ट देवता राजा रघुनाथ के पवित्र धाम पुजेली को पुरोला- नोरी मोटर मार्ग से जाने वाली सड़क खस्ताहाल है । सड़क के खस्ताहाल होने की वजह व मार्ग पर हुए अतिक्रमण की बजह से वाहनों को साइड देने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । सामाजिक कार्यकर्ता बद्री प्रसाद नोडियाल ने अतिक्रमण व खस्ताहाल सड़क को लेकर संबंधित विभाग से त्वरित कार्यवाही की मांग की है ।
मंगलवार को राजस्व व लोनिवि अधिकारियों ने ग्रामीणों की उपस्थिति में राजा रघुनाथ के पवित्र धाम पुजेली को जाने वाली सड़क पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित किया । मौके पर मौजूद अपर सहायक अभियंता रोशन वर्मा ने कहा कि अतिक्रमण को चिन्हित कर दिया गया है व संबंधित व्यक्तियों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने को कहा जायेगा ।
सामाजिक कार्यकर्ता बद्रीप्रसाद नोडियाल ने कहा कि सरकार द्वारा सड़को के अनुरक्षण के लिए करोड़ो रुपये की धनराशि जारी की गई है बावजूद पुजेली रोड के लिए धन आवंटन में ढिलाई की जा रही है । उन्होंने कहा कि एक तो सड़क इतनी खस्ताहाल है कि इसपर चलना दूभर है उसपर अतिक्रमण की वजह से वाहनों को साइड देने की जगह भी नही बची है । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो सप्ताह के भीतर इस संबंध में उचित कार्यवाही नही की जाती है तो मजबूरन उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा ।
इस अवसर पर अमित कुमार, दीपेंद्र संजय , वीरेश, मोहित व रोहित आदि लोग मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ