पुरोला में भाजपा का कांग्रेस मुक्त अभियान । दायित्व धारी राज्यमंत्री राजकुमार की अध्यक्षता में युसीसी बिल पर आयोजित रैली के बाद प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने सैकड़ों कांग्रेसियों को दिलायी भाजपा की सदस्यता । BJP's Congress-free campaign in Purola. After the rally organized on the UCC bill under the chairmanship of responsible Minister of State Rajkumar, State General Secretary Aditya Kothari gave membership of BJP to hundreds of Congressmen.

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

 विधानसभा के पटल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युसीसी बिल रखकर उत्तराखंड ही नही अपितु देशभर में प्रसंसा बटोरी है । मुख्यमंत्री धामी द्वारा इतिहास बदलने वाले बिल की विधानसभा में पेश करने पर उत्तराखंड के कोने कोने में जश्न का माहौल है ।


बुधवार को पुरोला में दायित्व धारी राज्यमंत्री राजकुमार के नेतृत्व में युसीसी बिल लाने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए आयोजित रैली में भाजपा प्रदेश महामंत्री सहित जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा व सैकड़ों लोगो ने प्रतिभाग किया ।


रैली में शामिल हुये लोगों ने प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, राज्यमंत्री राजकुमार व जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा का फूल मालाओं व ढोल बाजो से स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री धामी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।


इस अवसर पर आईएसबीटी कॉम्प्लेक्स पुरोला में आयोजित जनसभा में 200 से अधिक कांग्रेसियों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की । प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने जनसभा की संबोधित करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र के अनुरूप कार्य करते हए धारा 370 को खत्म किया , राम मंदिर का निर्माण कर करोङो हिंदुओ की आस्था का सम्मान किया है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने सबसे पहले युसीसी बिल को उत्तराखंड विधानसभा में पेशकर इतिहास बनाया है, उसके लिए उत्तराखंड ही नही अपितु पूरे देश की जनता उनकी ऋणी हैं ।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नीरू देवी, पवन नोटियाल, जगमोहन पंवार, राजेश भंडारी, बृजमोहन चौहान, उपेंद्र असवाल, दिवाकर उनियाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ