बीएल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला के 7 दिवसीय एनएसएस शिविर के द्वितीय दिवस पर प्रतिभागियों ने श्रमदान कर कूड़ा एकत्रित कर साफ-सफाई की । On the second day of the 7-day NSS camp of BL Juwantha Government College, Purola, the participants volunteered and collected garbage and cleaned it.

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला/उत्तरकाशी

बीएल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत हर वर्ष अलग-अलग स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है ।  गत वर्ष की भांति इस वर्ष राजकीय जूनियर हाईस्कूल पुजेली- खलाड़ी में 7 दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है । शिविर में महाविद्यालय के 33 स्वयमसेवी प्रतिभाग कर रहे हैं ।



शिविर के द्वितीय दिवस पर मंगलवार को स्वयं सेवियों ने श्रमदान कर पुजेली गांव में रास्तों की साफ सफाई कर कूड़े का निस्तारण किया । इससे पूर्व  महाविद्यालय के प्राचार्य तथा विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान नीता नोटियाल ने दीप प्रज्वलित कर इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।


 महाविद्यालय के स्वयं सेवियों ने श्रमदान के अंतर्गत प्लास्टिक कूड़ा व  सूखे कूड़े को इकठ्ठा कर  नालियों की साफ सफाई की । इसके अलावा स्वयंसेवियों ने  पुजेली गांव में स्थित प्राकृतिक धारा की साफ सफाई कर इसका सौंदर्यीकरण किया । 


कार्यक्रम अधिकारी  भूपाल सिंह कार्की व  गौहर फातिमा के मार्ग दर्शन में महाविद्यालय के 33 स्वयंसेवी 7 दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों के साथ मिलकर नशा मुक्ति व सामाजिक कुरीतियों पर विभिन्न गोष्ठियों के माध्यम से जन जागरण करेंगे ।

  कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ सरोज, रमेश,समाज सेवी लोकेश नौटियाल,देवेंद्र , बिजेंद्र मणी, व गुरुदेव रावत ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ