पुरोला तहसील दिवस में उठा आपदा के 6 माह बीतने के बावजूद खोखली सड़क पर पर निर्माण कार्य न होने का मुद्दा । दायित्व धारी राज्यमंत्री राजकुमार ने अधिकारियों को तत्काल कार्य सुरु कराने के दिये निर्देश । The issue of non-construction work on the hollow road even after 6 months of the disaster was raised in Purola Tehsil Diwas. Minister of State with responsibility Rajkumar instructed the officials to start the work immediately.

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

 मंगलवार को उपजिलाधिकारी देवानन्द शर्मा की अध्यक्षता व राज्य मंत्री राजकुमार की मौजूदगी में  आयोजित तहसील दिवस में छाडा खड समीप पुरोला नौगांव मोटर रोड पर 6 माह पूर्व आपदा से क्षतिग्रस्त सडक को आज तक भी ठीक न होने के चलते क्षेत्र के लोगों ने नाराजगी जताई जिस पर पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता के द्वारा आज से ही कार्य प्रारंभ करने का भरोसा दिया। वहीं विभागीय अधिकारियों के तहसील दिवस में न आने के कारण राज्य मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तहसील दिवस में आने की चेतावनी दी


। वहीं वार्ड नंबर 6 नगर पंचायत पुरोला में काफी दिनों से पानी न आने के चलते जयदंर सिंह राणा ने पानी सुचारू न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सिंचाई, पीएमजीएसवाई, विधुत,पेयजल आदि की शिकायतो का  उपजिलाधिकारी ने मौके पर ही सम्बंधित विभाग को निस्तारण करने के निर्देश दिये।  तहसील दिवस में तहसीलदार जिनेन्द्र रावत, शिशपाल रावत, विजयपाल रावत,कमलेश रावत, जयदंर राणा, बिरेंद्र सिंह चौहान, नवनीत चौहान सहित  विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ