एकल विद्यालय संघ के रघुवीर बने अध्यक्ष , ओमप्रकाश को मिली उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी । सचिव पद की जिम्मेदारी निभाएंगे बिजेन्द्र पंवार । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन एकल विद्यालय संघ की पुरोला में अहम बैठक । Important meeting of Ekal Vidyalaya Sangh, a subsidiary organization of RSS, organized in Purola

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन एकल विद्यालय संघ की पुरोला में अहम बैठक का आयोजन । बैठक में संघ के कार्यों की समीक्षा व नई कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा की गई ।


गुरुवार को पुरोला के संघ भवन में एकल विद्यालय संघ की एक अहम बैठक आयोजित की गई । बैठक में संघ द्वारा संचालित रकल विद्यालयों की समीक्षा की गई । बैठक में पुरानी कार्यकारिणी के कार्यकाल पूर्ण होने पर नई कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा की गई । बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से रघुवीर पंवार को पुनः अध्यक्ष पद  व समाजसेवी ओमप्रकाश नोडियाल को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी । बैठक में सर्वसम्मति से उपेंद्र रावत उपाध्यक्ष, बिजेंद्र पंवार को सचिव, कैलाश नोटियाल सहसचिव व जगबीर जयाडा को अभियान प्रमुख चुना गया ।

अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर रघुवीर पंवार ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया व सदस्यों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए संघ के उद्देश्यों के प्रति ईमानदारी व निष्ठा से काम करने का संकल्प व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि संघ समाज के कमजोर वर्गों के पाल्यो तक शिक्षा का प्रसार करने के लिए निरन्तर कार्यरत है । उन्होंने बताया कि वर्तमान में संघ द्वारा 30 एकल विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है , जिनके माध्यम से निर्धन वर्ग के बच्चो को संस्कारित शिक्षा दी जा रही है ।

समाजसेवी ओमप्रकाश नोडियाल ने उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दिये जाने पर सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित कर संघ के उद्देश्यों के प्रति जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया । बैठक में दीपमाला, प्रितबाला, राजेश्वरी, जवाहर चौहान, जयमाला पंवार, अर्चना , कुलवंती व कुंदन चौहान उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ