रंवाई कृषि महोत्सव एंव विकास मेला नौगांव का उपाध्यक्ष बागवानी विकास परिषद राजकुमार ने किया दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ । Ranwai Agricultural Festival and Development Fair was formally inaugurated by Rajkumar of VP Horticulture Development Council of Naugaon by lighting the lamp.

 गजेन्द्र सिंह चौहान, नौगांव-उत्तरकाशी

 नौगांव में आयोजित हो रहे दो दिवसीय रंवाई कृषि विकास महोत्सव एवम विकास मेले का राज्य मंत्री व बागवानी विकास परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया । शुभारंभ से पहले राजकुमार ने विभिन्न स्टालों का अवलोकन करते हुए कृषि से जुड़े युवा उधमियों का उत्साहवर्धन किया ।


प्रथम दिन के कार्यक्रम में मशहूर डांसर श्वेता मेहरा सहित स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी ।


सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों ने  स्थानीय संस्कृति के ध्वजवाहक लुदेश्वर महाराज की हारुल की प्रस्तुतियां दी ।

कार्यक्रम में राजकुमार ने कृषि एवम पशुपालन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले स्थानीय ग्रामीणों को पुरस्कार राशि के चेक देकर पुरस्कृत किया ।


इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप असवाल, मंडल अध्यक्ष पुरोला जगमोहन पंवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष पुरोला बृजमोहन चौहान,


व्यापार मंडल अध्यक्ष नौगांव जगदीश असवाल, बद्रीप्रसाद नोडियाल, अनिल पंवार,

विजयपाल रावत, अमित नोडियाल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ