माघ मेला की तैयारी पूरी, रविवार से होगा माघ मेला का आगाज।।
उत्तरकाशी 13, जनवरी। उत्तरकाशी का ऐतिहासिक व पौराणिक माघ मेला का आगाज 14 जनवरी से शुरू हो जायेगा। माघ मेला(बाडाहाट कू थौलू) का इस बार भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजक जिला पंचायत ने माघ मेले को लेकर तैयारियां पूरी कर दी है। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने एवं उप जिलाधिकारी/अपर मुख्य अधिकारी वृजेश तिवारी ने मेले से जुड़ी सभी व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए स्वयं रामलीला मैदान में पहुंच कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि आगामी 14 जनवरी से मकर संक्रांति के पर्व पर शुरू होने वाले माघ मेला (बाडाहाट कू थौलू) की समुचित तैयारी पूरी है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर दिये गये हैं।
इधर मेला नोडल अधिकारी डीएसपी अनुज कुमार ने बताया कि मेले परिसर में पुलिस कंट्रोलरूम एवं सीसीटीवी कैमरे स्थापित किया गया है। मेले में प्रवेश-निकासी द्वार अलग से बनाने के निर्देश दिए गए ताकि आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा जनमानस को न हो। वहीं पार्किंग स्थलों, को भी चिन्हित किया गया। उन्होंने कहा है कि माघ मेला के दौरान पुलिस पूरी तरह से मस्तित रहेगी। उन्होंने कहा है कि असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।
वहीं सिंचाई विभाग को स्नान घाटों की समुचित व्यवस्था करने की निर्देश दिए हैं। बैठक में सीडीओ जय किशन ने मेले के दौरान विद्युत व पानी की निर्विवाद आपूर्ति सुनिश्चित रखने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।

0 टिप्पणियाँ