श्रद्धा , समृद्धि व विश्वास के पर्व देवलांग के अद्धभुत व रोमांचित करने वाली यादे । साथ ही जानिए श्रद्धालुओं को देवलांग राजकीय मेला समिति से एक अदद ओउण्ड की दरकार क्यो । Highlights of Devlang 2023 from Gair Banal, Uttarkashi

 गजेन्द्र सिंह चौहान गैर बनाल/ पुरोला- उत्तरकाशी


  श्रद्धा, विश्वास व समृद्धि का महापर्व देवलांग रंवाई घाटी का सबसे बड़ा प्रकाशोत्सव है । देवलांग राजा रघुनाथ के थान गैर बनाल में हर वर्ष माँगशिर महीने की अमावस्या की रात्रि को मनाया जाता है । इस वर्ष भी 12 व 13 दिसंबर की रात्रि को देवलांग महापर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।




मेला समिति ने प्रसाद की व्यवस्था की पर ओउण्ड की नही की


मेला समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रसाद की व्यवस्था की गई थी जिसे ग्रहण सभी शरद8 धन्य हुए । किंतु मेला समिति द्वारा मंदिर प्रांगण या किसी अन्य स्थान पर ओउण्ड की उचित व्यवस्था नही की गई थी ।


ओउण्ड कि व्यवस्था न होने के चलते 12 तारिक को साय काल मे ही गैर पहुंचे श्रद्धालुओं को रात्रि ठंड में ही गुजारनी पड़ी । श्रद्धालुओं ने आगामी वर्ष में होने वाले देवलांग महापर्व पर मेला समिति से ओउण्ड की व्यवस्था करने की अपील की है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ