सरकार जानता के द्वार कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की जन समस्याएं । The government listened to the problems of the villagers by setting up a chaupal under the Janata Ke Dwar programme.

 उत्तरकाशी 27 दिसंबर


सरकार जानता के द्वार कार्यक्रम के तहत आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग उत्तराखंड सरकार सचिव डॉ० रंजीत कुमार सिंन्हा मंगलवार देर सांय को उत्तरकाशी डुंडा ब्लॉक के ग्राम थाती पहुंच कर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को जन-समस्याओं के प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए। सरकार जनता के द्वार के तहत जन-संवाद उन्होंने अधिकारियों से सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं व जन-समस्याओं का तत्परता से समाधान किये जाने के निर्देश दिए।



सरकार जानता के द्वार के तहत आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास उत्तराखंड सरकार सचिव डॉ० रंजीत सिंन्हा डुंडा ब्लॉक के ग्राम थाती पहुंचकर रात्रि चौपाल लगाकर जनता के समस्याओं को सुना। रात्रि चौपाल में  थाती,धनारी विकास खण्ड डुण्डा में अत्यधिक वर्षा से बादल फटने जगह-जगह भूस्खलन होने नदी नालों एवं धनपति नदी (पंचाण) गांव की नदी में बाढ आने से फोल्ड से देवीधार तक धनपति नदी एवं सहायक नदी के कटान से अधिकांश खेत बाढ में बह गये उक्त समस्या के निदान के लिए सचिव ने जिला आपदा प्रबंधन को क्षत्रिग्रस्त खेतों के मुआयना कर रिपोर्ट 15 दिनों में राज्य आपदा प्रबंधन को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।धनारी पटटी के समस्त गांव के सम्पर्क मार्गो को वर्षा से भारी क्षति की भी समस्या को रखा गया। फोल्ड से देवीधार तक धनपति नदी एवं सहायक नदियों से निकलने वाली सिंचाई नहरे पूर्ण रूप से बहने एवं अनेक आवासीय भवनो, गोशालाओं, पैदल पुलिया, पेयजल लाइन को भारी नुकसान की समस्या को ग्राम प्रधान तनुजा चौहान ने सचिव के सम्मुख रखी जिसमे त्वरित रूप के कार्यवाही का आश्वाशन दिया।


इस दौरान ग्राम प्रधान तनुजा चौहान ने मांग पत्र में दैवीय आपदा से क्षति ग्रस्त परिसम्पतियों के पुर्ननिर्माण हेतु उचित मुआवजा दिलाने की मांग की गई, सेममुखेम मोटर मार्ग के ढुंगाल धार से दुगांल खिल मोटरमार्ग, धार कोट मिश्र गांव कुलेत मोटर मार्ग, चिल्मुड़ गांव बक्सारी मोटरमार्ग ,दुगालगांव-बक्सारी मोटर मार्ग, दिक्थोल-पंचाण गांव मोटर मार्ग, भकडा से टुखारा मोटर मार्ग, उदालका से भालसी मोटर मार्ग का डामरीकरण किया जाने की मांग, पंजाब नेशनल बैंक की पिपली शाखा में एटीएम मशीन लगाने, ढुंगालधार पटूडी में मोबाइल टावर लगाने, प्रत्येक ग्राम पंचायत में फसलों की सुरक्षा हेतू जंगली जानवर से निजात पाने के लिए वन विभाग से एक-एक ग्राम प्रहारी रखा जाने एवं सांयरन की व्यवस्था।। पटटी धनारी में उद्यान सचल दल केन्द्र की स्थापना।। भटवाड़ी धनारी आयुर्वेदिक अस्पताल को एलोपैथिक अस्पताल से सम्बद्ध किया जाय। भटवाड़ी धनारी में पटवारी की स्थाई नियुक्ति की मांग,धनारी पट्टी के प्रत्येक ग्राम पंचायत में युवाओं को क्रीडा सामग्री की एक-एक किट उपलब्ध कराने की मांग,ग्राम पंचायत चकोन में धनपति नदी पर पुल का निर्माण कराए जाने की मांग, बक्सारी धनारी में कोपरेटिव बैंक की शाखा खोली जाने आदि प्रमुख समस्याओं को रखा गया।


    सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में पीएचसी डुंडा,उद्योग विभाग,समाज कल्याण,राजस्व विभाग,बाल विकास,पशुपालन विभाग,पंचायत राज, कृषि,वन एवं उद्यान/फल संस्करण आदि ने अपने विभागीय स्टॉल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।


इन दौरान जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला,मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन,एसडीएम भटवाड़ी चत्तर सिंह चौहान, परियोजना निदेशक रमेश चंद,जिला आपदा प्रबधंन अधिकारी देवेंद्र पटवाल,तहसीलदार डुंडा सीपी नगवाण,सहायक निदेशक दुग्ध पीयूष आर्य,जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी,स्वजल प्रताप मतुड़ा,खंड विकास अधिकारी डुंडा राकेश सिंह बिष्ट,ग्राम प्रधान तनुजा चौहान, मुकेश जगमोहन आदि उपस्थित रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ