ब्रह्मकुमारी द्वारा नशामुक्ति व ध्यान की एकाग्रता पर आयोजित मोटिवेशन शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ने नशे के खिलाफ ब्रह्मकुमारी बहनों के कार्यो की सराहना कर सदमार्ग पर चलने का आह्वान किया । motivasnal shivir by Brahmakumari Ishwariy Vishwavidhyalay Mountabu

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला


कार्यक्रम संयोजक ब्रह्मा कुमार वीरेंद्र ने कहा कि जब हमारे अंदर दिव्या  गुण थे तो देवता कहलाते थे किंतु जब काम क्रोध लोभ आदि  पांच विकार ने प्रवेश किया तो हम देवता से मनुष्य कहलन लगे कहा कि ब्रह्माकुमारीज   की 50,000  समर्पित  भाई बहने पूरे विश्व में समर्पित रूप से स्वर्णिम समाज की पुनर्स्थापना के लिए निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रहे हैं 



कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर गिरीश ने कहा कि हर कोई व्यक्ति अन्न  का धन का दान नहीं कर सकता है किंतु इन सब से श्रेष्ठ चीजों का दान हर कोई कर सकता है वह है ज्ञान का गुण का और शक्तियों का दान करना  कार्यक्रम में पधारे ब्रह्मा कुमारीज के क्षेत्रीय निदेशक ब्रह्मा कुमार मेहरचंद जी ने कहा कि भगवत गीता ही सर्वशास्त्र शिरोमणि शास्त्र है अन्य सभी शस्त्र ऋषि मुनियों द्वारा लिखे गए हैं किंतु भागवत गीता ही एकमात्र शास्त्र है जो प्रथम पुरुष में लिखा गया है और भगवान वॉच है भगवत गीता का एक-एक श्लोक हमारा जीवन बदलने वाला है ब्रह्मा कुमारीज के द्वारा सिखाया जा रहा राजयोग  मेडिटेशन  7 दिवसीय   कोर्स में भागवत गीताएं की शिक्षाओं को जीवन में कैसे धारण करना है वह निशुल्क सिखाया जाता है 



ब्रह्माकुमारी विजय लक्ष्मी दीदी जी ने सभी को राजयोग मेडिटेशन द्वारा शांति की गहन अनुभूति करवाई


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार  ने कहा कि ब्रह्मा कुमारीज के द्वारा नशा मुक्ति वृक्षारोपण एवं अन्य सामाजिक कार्यों में जो योगदान दिया जा रहा है समाज उसका सदा ऋणी रहेगा उन्होंने ज्ञानवर्धक उत्साह वर्धक बातों से सभी को लाभान्वित करने के लिए सभी का धन्यवाद दिया I उन्होंने  कहा कि ब्रह्मा कुमारीज द्वारा जो मात्र शक्ति को आध्यात्मिक और मानसिक रूप से सशक्त किया जा रहा है इससे रावईं क्षेत्र के निवासियों को आने वाले समय में बहुत लाभ प्राप्त होगा क्योंकि जब मातृशक्ति सशक्त बनती है तभी उनके बच्चे भी सशक्त होते हैं और वही बच्चे देश का भविष्य उज्जवल करते है ।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, जिला महामंत्री पवन नोटियाल, मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार व बरिष्ठ पत्रकार जगमोहन पोखरियाल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे । इस अवसर पर मोहब्बत नेगी, जयबीर जयाडा ( नागराज गुरुजी)  सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र- छात्राएं , शिक्षक व विभिन्न क्षेत्रों से आये आमजन मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ