सेंचुरी पार्क में भालू के हमले से घायल दो लोगों को अनुग्रह राशि वितरित Ex-gratia distributed to two people injured by bear attack in Century Park

uttarkashi,, गोविन्द वन्यजीव विहार एवं राष्ट्रीय पार्क के सांकरी रेंज एवं सुपिन रेंज में बीते जून–जुलाई में भालू के हमले से घायल हुए दो लोगों पार्क प्रशासन अनुग्रह राशि वितरित कर दी है। 



उप निदेशक गोविन्द वन्यजीव विहार एवं राष्ट्रीय पार्क डॉ. अभिलाषा सिंह ने सांकरी रेंज में माह जून में भालू द्वारा नूरजहां पुत्री मीरहमजा पासी सान्द्रा हाल निवास सिरगा (कुणासा) को गम्भीर रूप से घायल करने पर 50,000 हजार और जुलाई माह में सूपिन रेंज में बालक राम पुत्र जीत सिंह ग्राम लिवाडी व पोस्ट फिताडी तहसील मोरी, उत्तरकाशी को साधारण रूप से घायल होने पर 15,000 रुपए मानव वन्यजीव संघर्ष राहत वितरण निधि नियमावली-2012 के तहत अनुग्रह राशि मंगलवार को प्रदान की गयी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ