बड़कोट के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2023 में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण।
शनिवार ,04 नवंबर 2023
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट (उत्तरकाशी) में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि प्रतिभाग किया।
विभिन्न विषयों पर आधारित बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी और विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़ - चढ़ कर प्रतिभाग किया।
अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण के कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजक समिति के सभी पदाधिकारियों , सदस्यों , प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों एवं छात्र - छात्राओं ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।
अध्यक्ष ने अपने संबोधन में विद्यालय में पाठ्येत्तर गतिविधियों की महत्वत्ता और आवश्यकता बताने एवं आयोजन करवाने पर बल देने के साथ सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।


0 टिप्पणियाँ