नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस का कसता शिकंजा । 900 ग्राम अवेध चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार ।




*ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025* को सफल बनाने हेतु *उत्तरकाशी के पुलिस कप्तान  अर्पण यदुवंशी लगातार प्रयासरत हैं, अवैध नशा के सौदागरों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं आमजन को नशे के प्रति जागरुक करने हेतु उनके द्वारा जनपद में *मुहिम उदयन* चलायी हुयी है।


जिसके तहत उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/कोतवाली/ थाना प्रभारी एवं एस0ओ0जी0 की टीम को सक्रिय रहकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। *क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी  अनुज कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक मनेरी  अजय सिंह* के देखरेख में *मनेरी पुलिस* द्वारा गत 02.11.2023 की रात्रि में सुरागरसी-पतारसी कर चैकिंग अभियान चलाते हुये *स्थान सैंज तिराह गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से हरियाणा निवासी शाहिल नाम के युवक को 900 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।*

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली मनेरी में NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आज अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। 


गिरफ्तार अभियुक्तः-शाहिल पुत्र होत्तूराम निवासी H No. 383,वार्ड नं0 -03 मेला पार्क,थाना तहसील कैम्प, जनपद पनिपत, हरियाणा ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ