बीजेपी युवामोर्चा द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ के शुभारंभ दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ने नशे के खिलाफ जनांदोलन खड़ा करने की अपील की । Sports carnival in Purola, Ex MLA Rajkumar

 पुरोला मे भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बुधवार को  खेल मैदान  मैं खेल महाकुम्भ का आयोजन किया गया । खेल महाकुम्भ मे विकासखंड के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक  राजकुमार ने युवाओ को खेल के प्रति जागरूक करते हुये नशे के खिलाप एक आंदोलन खड़ा  करने की अपील की ।


युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता  महेश जगुड़ी  ने युवाओ को रष्ट्रीयता के विचार से जोड़ने की अपील की ।


जिला महामंत्री पवन नौटियाल ने के अपने सम्बोधन  मे कहा की एक स्वस्थ शरीर मे एक स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है. स्वस्थ शरीर के लिए खेल आवश्यक है ।

कार्यक्रम मे युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रितेश रावत. जिला उपाध्यक्ष अमन चुनार. मण्डल अध्यक्ष कपिल नेगी. मण्डल अध्यक्ष पुरोला जगमोहन पंवार. सांकरी दर्शन रावत. डीपीसी सदस्य विजयपाल रावत, अभिषेक  सेमवाल, दीवाकर उनियाल, आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ