Letter sent to the Chief Wildlife Warden regarding the destruction of apple orchards by wild animals in village Jakhol under Govind National Park Purola.:गोविन्द नेशनल पार्क पुरोला के अन्तर्गत ग्राम जखोल में वन्य जीवों द्वारा सेब के बागों को नोचने को लेकर मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक को पत्र प्रेषित ।

 गोविन्द नेशनल पार्क पुरोला के अन्तर्गत ग्राम जखोल में वन्य जीवों द्वारा सेब के बागों को नोचने को लेकर मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक को पत्र प्रेषित ।



 सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट किसन सिंह रावत ने मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक को पत्र लिखकर वन्य जीवों द्वारा सेब के बाग नष्ट किये जाने के संबंध में जानकारी अग्रसारित की है । उन्होंने पत्र में लिखा है कि गोविन्द वन्य जीव विहार पुरोला सुपिन रेंज के अन्तर्गत ग्राम जखोल के बोशनी व पूरमा लोक में वन्यजीवों/बन्दरों व लंगूरों द्वारा मेरे सबे के बाग को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है एवं खाल को बन्दरों व लंगूरों द्वारा नोच दिया गया है व टहनियों को तोड़ दिया गया है। यह घटना पूर्व में भी कई बार हो चुकी है जिसके बारे में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया था लेकिन उस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही को अमल में नहीं लायी गई है। सम्पूर्ण जखोल क्षेत्र में बन्दरों व लंगूरों द्वारा सेब के बगीचों को भारी नुकसान पहुंचाया गया है जिससे मेरे सेब के 500 पौधों को नुकसान पहुंचाया गया है। 


पत्र में कार्यवाही की  प्रति  भी उपलब्ध कराने की मांग की गई है। साथ ही क्षति पूर्ति का मुआवजा स्वीकृत कराने की भी मांग की गई है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ