पुरोला विधानसभा के दो गावो के ग्रामीणों का बड़ा फैसला , सड़क निर्माण को लेकर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी । Big decision of villagers of two villages of Purola assembly, warning of boycott of Lok Sabha elections regarding road construction

 पुरोला विधानसभा के अंतर्गत अंगोड़ा श्रीकोट मोटर मार्ग को बनें हुए 15 वर्ष हो गए हैं लेकिन अभी तक इसका डामरीकरण न होने से यहां ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण इस संबंध में कई बार शासन, प्रशासन को अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई भी फरियाद सुनने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीणों ने अब डामरीकरण न होने तक लोक सभा चुनाव बहिष्कार करनें का निर्णय लिया है।

बताते चले कि इससे पूर्व सड़क मार्ग की वर्ष 2013 से चल रही धीमी रफ्तार से नाखुश लिवाड़ी के ग्रामीण भी लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दे चुके हैं ।





विकासखंड पुरोला का श्रीकोट गांव अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव है, यहां 90 परिवार रहते है। वर्ष 2005 में शासन ने यहां तीन किमी मोटर मार्ग स्वीकृत किया था। वर्ष 2008 में लोक निर्माण विभाग ने यहां सड़क का निर्माण किया था लेकिन 15 वर्ष बाद भी यहां तीन किमी सड़क का डामरीकरण नहीं किया गया जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां हल्की बारिश होने पर सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाती है जिससे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होनें का खतरा बना रहता है।



गांव के सामाजिक कार्यकर्त्ता दिनेश खत्री ने बताया कि यह तीन किमी मोटर मार्ग अंगोड़ा और श्रीकोट गांव के लिए बनाया गया है यहां करीब 90 परिवार रहते है। मोटर मार्ग के डामरीकरण हेतु कई बार शासन, प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद डामरीकरण नहीं किया गया है। इसका आंगणन शासन में लम्बित पड़ा हुआ है अभी तक वित्तीय स्वीकृति नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि मोटर मार्ग के कुछ हिस्सों में भारी भू-स्खलन भी हो रहा है जिससे ग्रामीणों की कृषि भूमि सहित आवासीय भवन खतरे की जद में है। उन्होंने कहा कि यदि यहां शीघ्र बाढ़ सुरक्षा कार्य एवं मोटर मार्ग का डामरीकरण नहीं किया गया तो ग्रामीणों को लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ