यमनोत्री धाम के कपाट 15 नवम्बर को होंगे बंद । शीतकाल में माँ यमुना के दर्शन खरसाडी में कर सकेंगे श्रद्धालु । Yamnotri Dham Temple will remain clised from 15th November.

महाबीर पंवार माँही, यमनोत्री धाम


मंगलवार को चारधाम यात्रा के प्रथम धाम  यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि निश्चित हो गई है । इस अवसर पर यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल , पुरोहित महासभा के अध्यक्ष  पुरुषोत्तम उनियाल , बद्री केदार समिति के सदस्य  जयप्रकाश उनियाल,  पवन उनियाल , अरविंद उनियाल  आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ